विधालय के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

विधालय के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

Spread the love

चूरू । विधालय परिसर में विधालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व सत्र 2023-24 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। विधालय प्रधानाचार्य श्रीमती चन्द्रकला जी ने अपने माषण में बच्चों के प्रति असीम प्रेम और उनकी शिक्षा के प्रति समपर्ण व उनकी शिक्षा पर प्रकाश डाला व मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र पारख जी ने विधालय के भामाशाह के तौर पर विधालय की बालिकाओं के जीवन में शिक्षा ज्ञान उनका गौरवपूर्ण रहा है उन्होनें हमेशा बच्चों को देश का भविष्य बताया है श्री पारख जी समय-समय पर विधालय के बड़े-बड़े कार्यों में उनका विशेष योगदान रहता है। विशिष्ठ अतिथि श्री महेन्द्र सिंह जी बड़सरा सयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग चूरू संभाग ने विधालय में बच्चों को आज के दौर में शिक्षा का महत्व के बारे बताया व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती वन्दना आर्य जिला प्रमुख जी ने विधालय के छात्राओं को आगे बढ़ने और अपने माता-पिता व गुरूजनों के योगदान के बारे में बताया। श्रीमती रचना कोठारी जी विविध संरकृक्तियों से परिपूर्ण हमारा देश, जहाँ सभी धर्मो के लोग निवास करते है और विधालय एक ऐसी जगह है जहाँ हमें आज सभी को विद्यालय का बार्षिकोत्सव मनाने का मौका मिला है। विधालय में आज कार्यक्रम में समी भामाशाहों व पूर्व विधार्थी गण का सम्मान समारोह पूर्वक मनाया गया। व विधालय के सभी बच्चों को श्री महेन्द्र पारख जी मिठाई प्रदान की गई। डॉ. एम.एल.श्यामसुखा, डॉ. शंकर गौड, कुलदीप बातिया, इरशाद भाटी, इब्राहिम खान, शायरा बानो एसएमसी व एसडीएमसी सदस्य व अभिभावक गण उपस्थित रहे। विधालय स्टाफ संतोष मीणा, पुष्पा कस्वां, सुदेश, सावित्री बजाड़, सुमित्रा, नीलम, कुलदीप न्यौल, गंगाधर प्रजापत, राजेन्द्र सिंह नाथावत, पवन सिंह, मंजु कस्वा, पुनीत स्वामी, बसिरा व संचालन श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने किया व सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *