सरदारशहर। श्री राम नवमी के अवसर पर शहर में आयोजित भव्य रामनवमी शोभा यात्रा के लिए समिति द्वारा आज आथुणा बाजार में स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीराम शोभायात्रा के संयोजक मदन ओझा ने बताया कि इस बार की यह शोभायात्रा ऐतिहासिक होगी। शोभायात्रा में 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की हमें उम्मीद है । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी होगी । शोभायात्रा को खास बनाने के लिए इस बार जगह जगह बड़े-बड़े ध्वज मुख्य स्थानों पर लगे हुए नजर आएंगे। इसके अलावा ऊंट, घोड़, बुलेट मोटरसाइकिल सहित संतों का सानिध्य शोभा यात्रा को मिलेगा। हजारों की संख्या में युवा धर्म ध्वजा पताका लेकर चलेंगे। महिलाओं के लिए हर वर्ष अलग-अलग ड्रेस कोड होता है पिछली बार बंगाली व मराठी साड़ी ka ड्रेस कोड था इस बार राजस्थानी पोशाक राजपूती पोशाक की भी एक वाहिनी बनेगी।
शोभा यात्रा संयोजक मदन ओझा ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं । राम भक्त शोभायात्रा के लिए साफ़ा लेने व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लियव समिति के व्हाट्सएप नंबर 94668 38098 पर “जय श्री राम” लिखकर शोभा यात्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यात्रा समिति के सदस्य सुबोध सेठिया ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गांव के अंदर भी सोभा यात्रा समिति के सदस्य पहुंचकर ग्रामीणों को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं, हमें उम्मीद है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल ।
