स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ

स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ

Spread the love

सरदारशहर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में पांच दिवसीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ सीओ गाइड अभिलाषा मिश्रा ने ध्वजारोहण कर किया। शिविर संचालक सत्यनाम स्वामी ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन का पर्याय है।

जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में 233 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर में ट्रेनिंग काउंसलर ललित वर्मा, गोपाल लाल बैरवा, सुरेश कुमार घोटड़, विनोद कुमार मीणा, गोविंद प्रसाद गौड़, राजेश बसेरा, ओम प्रकाश सिकराली, पुष्पा पूनियां, मीनाक्षी अग्रवाल, कृष्णा प्रजापत, अरुण शर्मा, कृष्णा चौधरी, मोहर सिंह, ताराचंद, रामचंद्र प्रजापति, रामजस बरोड़, विजय कुमार गोदारा, रतनलाल, अंजु आदि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शिविर में विभिन्न विषयों जैसे नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, प्राथमिक उपचार, पायनियर कैम्पस आदि का प्रशिक्षण स्काउट गाइड को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert