न्युड विडियो बनाकर ब्लैकमैल करने वाली गैंग के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

न्युड विडियो बनाकर ब्लैकमैल करने वाली गैंग के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

सिरोही। ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है..पुलिस ने 2 आरोपियों को भरतपुर जिले से गिरफ्तार कर साइबर थाने लाई है..गैंग के सदस्य लोगों के न्युड विडियो बनाकर लोगो को ब्लैकमैल कर पैसे ऐंठते थे…गैंग ने सैकडो लोगों को इसका शिकार बनाकर वारदात को अंजाम दिया है…एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए साइबर थाने के डीएसपी किशन सिह चैहान के सुपरविजन में एक टीम गठित करते हुए न्युड विडियो काॅल करके ब्लैकमेल कर कुल 30,78,000 रूपये की ऑनलाइन धोखाधडी करने वाली गेंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली…पीड़ित ने रिपोर्ट देकर बतया की व्हाटसएप विडियो काल कर मेरा अश्लिल विडियो बनाकर मेरा विडियो अपलोड करने की धमकी देते हुए वायरल करने की बात की.. बाद मे दिनांक 19.06.2023 को प्रमोद राठौड थानेदार से फोन आया व यूटयूब मैनेजर राहुल शर्मा द्वारा विडियो यूटयूब पर वायरल करने की धमकी देकर मेरे को डरा धमका कर व विडियो यूटयूब से हटवाने के बहाने कुल राशि 30,78,000/- रूपये तीस लाख अटठहतर हजार रूपये की ऑनलाइन धोखाधडी कर ली..पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया…बहुत बडी घटना को गभीरता से लेते हुए पीड़ित के बैंक खातो से जिन खातों में राशि ट्रान्सफर हुई उन खातो का पता लगाते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए भरतपुर से सेक्सटॅाशर्न गेंग के दो सदस्य अफजल व अरमान को गिरफ्तार किया गया…आरोपी फेसबुक वोट्सप पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का काम करते है…प्रकरण में साइबर थाने के कॉन्स्टेबल रमेश कुमार का विशेष सहयोग रहा… फिलाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert