देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ…गांव घांघू में अखण्ड ज्योत के साथ सजा बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार

देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ…गांव घांघू में अखण्ड ज्योत के साथ सजा बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार

Spread the love

चूरू। गांव घांघू में रविवार रात्रि को भार्गव मौहल्ला में बाबा श्री श्याम का तीसरा विशाल भजन कीर्तन का आयोजन गांव घांघू के भार्गव समाज परिवार द्वारा आयोजित किया गया। कीर्तन में बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार सजाया गया । बाबा की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर बाबा की पूजा अर्चना की गई। बाबा श्याम के कीर्तन का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ सीकर के गायकार अमित खंडेलवाल ने किया। उन्होंने बाबा श्याम के और बालाजी महाराज के मीठे मीठे भजन सुनाकर कीर्तन को परवान चढ़ाया। जयपुर से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका निशा शर्मा ने भजन कीर्तन में ओ मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, मेरे राम आयेंगे भजन के माध्यम से भजन प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। निशा शर्मा ने अपने भजन, लेने आजा बाबा रिंगस के उस मोड़ से…. पर श्याम प्रेमियों को खूब नचाया। उन्होंने बेटियों से जुड़ी एक रचना सुनाई तो कीर्तन में बैठी महिला शक्ति की आंखे नम हो गई। माधवगढ़ से पधारे गायकार विजेन्द्र भार्गव ने देना हो तो दीजिए बाबा श्याम जन्म जन्म का साथ … सुनाया तो श्याम प्रेमी झूमने लगे। उन्होंने श्याम बाबा और बालाजी के भाव पूर्ण और नचिले भजन सुनाकर भजन प्रेमियों को खूब नचाया। विजेंद्र भार्गव के भजन लाड़कड़ी लाडेसर म्हारी जीण बाई… सुनाया तो कीर्तन पांडाल में मौजूद महिला पुरूष अपने अश्रु नहीं रोक पाए। आयोजक भार्गव समाज सेवा समिति घांघू के ताराचंद भार्गव ने बताया की यह तीसरा भव्य श्याम बाबा का कीर्तन है।

इसमें बाबा की अखण्ड ज्योत जगाई गई। उन्होंने बताया कि पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा आकर्षण का केंद्र रही। कीर्तन के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर भंवरलाल भार्गव, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी,किशोरीलाल भार्गव, चंपालाल भार्गव, मोतीराम भार्गव, वेदप्रकाश , पवन कुमार, प्रभुदयाल , मुरारीलाल, रामसिंह, अशोक, मुकेश, गुलशन कुमार, ताराचंद भार्गव,विजय, सचिन, मोनू, चंदन, गोलू, बंटी, कमल, सुनील, अभय, पंकज कुमार, दामोदर गुरी , सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, राकेश नाई , मोटाराम प्रजापत, भंवरलाल दगल , मनोज शर्मा, ओमप्रकाश सेवदा, हरी प्रजापत, राधेश्याम दर्जी, महेंद्र सिंह किरोड़ीवाल विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert