सरदारशहर पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकानेर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे चौधरी कुआं वार्ड 51 निवासी 30 वर्षीय मूलचंद प्रजापत पुत्र हाथीराम प्रजापत, 25 वर्षीय मोहम्मद तालीम पुत्र मोहम्मद रफीक लूहार ओर वार्ड 49 निवासी 26 वर्षीय नौशाद पुत्र रोशन लूहार को गिरफ्तार कर उनके पास से 980 रुपये नगद और ताश पत्ती जप्त की है। हेड कांस्टेबल महिपालसिंह ने सोमवार सुबह मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीकानेर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो तीन लोग ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुए दिखाई दिए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
