नए पंचायत भवन का निर्माण शुरू, 38 लाख रूपए होगें खर्च,31 मार्च 2024 तक होगा तैयार

नए पंचायत भवन का निर्माण शुरू, 38 लाख रूपए होगें खर्च,31 मार्च 2024 तक होगा तैयार

Spread the love

सरदारशहर। पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रोलासर में 38 लाख की लागत से शानदार पंचायत भवन बनाया जायेगा। इनसे पहले इन ग्राम पंचायत में पंचायत भवन नहीं होने के कारण बैठके सरकारी स्कूल में करनी पड़ती थी। 31 मार्च 2024 के बाद सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी सहित ग्रामीण इस भवन में बैठक सकेंगे। पंचायत भवन की नीव रखी गई।

पंचायत समिति जेईएन जगदीश सारण ने बताया कि 38 लाख की लागत से पंचायत भवन 63 वाई 48 वर्ग फीट में चार रूम व एक बड़ा हॉल सहित शौचालय बनाया जायेगा। सरपंच प्रकाश लादूराम पूनिया ने बताया कि इस पंचायत भवन का निर्माण 31 मार्च 2024 तक पूर्ण होने के बाद ग्राम पंचायत के तीन गांव रोलासर,मनाफरसर,भाटवाला सहित तीन गांवों के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।

इस मौके पर पंचायत समिति एईएन भीखराम चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल मेघवाल ने ग्रामीणों को पंचायतीराज की कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी।

घर से निकली 20 वर्षीय युवती वापस नहीं लौटी कर, भाई की रिपोर्ट पर गुमशुदगी मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert