सरदारशहर। पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की लगातार बड़ी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में सरदारशहर पुलिस ने 10वी बड़ी कार्रवाई करते हुए मेगा हाईवे पर मालासर टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान एक बंद कंटेनर से 63 कट्टो में भरा हुआ ढाई करोड रुपए की कीमत का 1260 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त किया है। डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर मालासर टोल नाके के पास मेगा हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ की ओर से आए एक बंद कंटेनर को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसमें काले रंग के 63 कट्टो में 1260 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निवासी तस्कर 36 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र राजकुमार नायक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि जप्त अवैध डोडा पोस्त की कीमत करीब ढाई लाख रूपए है। डीएसपी ने बताया कि तस्कर कंटेनर में अवैध डोडा पोस्त भरकर जयपुर से हरियाणा की ओर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि चुरु पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को रिवॉर्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस टीम लगातार बड़ी कार्रवाइयो को अंजाम दे रही है।