सुजानगढ़।सीबीएसई ट्रेनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत हैप्पी क्लासरूम एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन बाल भारती इण्टरनेशनल स्कूल सुजानगढ़ में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीओई-सीबीएसई के प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार तथा राजीव माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर बिट्स पिलानी से आये प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार ने हैप्पी क्लास रूम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को कैसे खुश रखकर पढ़ाया जाए जनकारी दी,साथ ही उन्होंने नई एजुकेशन पॉलिसी की जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में चूरू जिले के अलावा दूसरे जिलों को भी 62 शिक्षकों ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।
तत्पश्चात कक्षा को किस तरह से हैप्पी बनाया जाए इस विषय पर संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपयोगी विषयों पर बड़े ही मनोरंजक तरीके से सीखने-सीखाने का आये हुए अध्यापकों को अभ्यास कराया गया।
विद्यालय के चेयरपर्सन लक्ष्मण खिलेरी, विद्यालय के निदेशक कुन्दन खिलेरी तथा प्रधानाचार्या मधु शेखावत ने प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षार्थियों का स्वागत अभिनन्दन किया व उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान चूरू जिले के अलावा अन्य जिलों से भी आये हुए शिक्षकों ने भाग लिया।