कच्चा बस स्टैंड पर ठंडा पानी के लिए लगाया रोटरी जल मंदिर,अब 210 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा ठंडा पानी

कच्चा बस स्टैंड पर ठंडा पानी के लिए लगाया रोटरी जल मंदिर,अब 210 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा ठंडा पानी

Spread the love

सरदारशहर. सार्वजनिक कच्चा बस स्टैंड पर अंबिका मेडिकल एजेंसी के आगे बुधवार को रोटरी क्लब सरदारशहर के द्वारा रोटरी जल मंदिर लगाया गया जिसका शुभारंभ गिरधारीलाल पारीक की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि नगरपरिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। सभापति चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्य राकेश हनुमानगढिया ने 1 लाख की लागत का यह ठंडे और मीठे पानी का जल मंदिर बनाया है वो बहुत ही सहरानीय है। उन्होने कहा कि सरदारशहर का मुख्य बस स्टैंड है यहां पर 210 गांवों के ग्रामीण आते है गर्मी में हर वर्ष ठंडे और पीठे पानी की दिक्कत रहती थी अब इस गर्मी में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

उपस्थित लोगों ने कहा कि अच्छी जगह पर पैसा लगाने के कारण आमजन को सुविधा मिलेगी। इस दौरान सभी ने समाज सेवी राकेश हनुमानगढिया का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंकज अग्रवाल,देवीनंद अग्रवाल,जिप सदस्य नोरा-शिशपाल सारण, इकबाल खां, रणजीत महिया,राकेश हनुमानगढिया,बजरंगलाल पारीक,सुल्तान जांगिड़,रामलाल सारण,रणजीत महिया,नबाब खान,सीताराम पारीक,हर्ष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert