सरदारशहर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 24 वाँ तहसील सम्मेलन किसान मजदूर भवन में कॉमरेड गोदावरी देवी,मो.सलीम,डूंगराराम बेनीवाल की अध्यक्षता में शुरू हुआ।पार्टी के ध्वजा रोहन कर सम्मेलन की शुरुआत हुई,सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य छगनलाल चौधरी ने बताया कि पार्टी ने आम लोगों की लड़ाई शानदार तरीके से लड़ी है,माकपा एक ईमानदार पार्टी है,अन्य पार्टियां जाती,धर्म के नाम पर लोगो को बांटने का काम करती है।
पार्टी सचिव ने 3 साल की राजनीतिक ओर सांगठनिक रिपोर्ट पेश की जिस पर बहस होने के बाद सम्मेलन ने सर्वसम्मति से पास की।सम्मेलन में मुख्य वक्ता जिला सचिव कॉमरेड निर्मल प्रजापत ने बताया कि पार्टी पूरे देश में जहां भी कमजोर तबके पर कोई जुल्म होता है उसके साथ खड़ी मिलती है,भाजपा देश में धर्म के नाम पर लोगो को लड़ाना चाहती है,वही माकपा लोगों को जोड़कर उनके वास्तविक मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ती आई है,स्थानीय क्षेत्र में बीमा क्लेम,बिजली सहित अनेक मुद्दों को लेकर संघर्ष किसी से छुपा नहीं है!सम्मेलन में 21 सदस्य कार्यकारणी का चुनाव हुआ,जिसमें रामकृष्ण छींपा को सचिव चुना गया।रामकृष्ण छींपा ने नई कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाकर आवासीय पट्टा जारी करने सहित किसान ओर नौजवानों के मुद्दों को लेकर गांव गांव जायेगी।
छींपा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में माकपा पूरी ताकत के साथ सभी सीटो पर अपना प्रत्याशी उतारेगी।कार्यकारणी में,सचिव रामकृष्ण छींपा, सदस्य छगनलाल चौधरी,मानाराम पोटलिया,मो.सलीम,सावरमल मेघवाल,भगवानराम जाखड़,बलवीर भारती,आरिफ खान,महेंद्र मेघवाल,डूंगराराम बेनीवाल,आसाराम सारण, ओमप्रकाश बेनीवाल,रामकरण भांभू,काशीराम सारण,कृष्ण पोटलिया,हजारी सारण, कुमाराम जाखड़,हनुमान बरोड़,आमंत्रित सदस्य गोदावरी देवी,हरचंद सारण,देवेंद्र बरोड़,मूलाराम पोटलिया,उमांराम पोटलिया सम्मेलन में पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
थप्पड़कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारी गए हड़ताल पर, हो गया आर आर
Naresh Meena: आगजनी और बवाल के बाद सामने आए नरेश मीना, गिरफ्तारी को लेकर कर दिया बड़ा एलान