सरदारशहर कृषि उपज मंडी में सोमवार को सुबह 11 बजे से मंडी व्यापार संघ के द्वारा नीलामी कार्य का बहिष्कार कर धरना देकर मंडी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी के बाहर अवैध रूप मुंगफली मीलों व कुछ बाहर के अवैध व्यापारियों के द्वारा सभी अनाजों की हो रही खरीद पर अंकुश लगाने की मांग की।
व्यापारी इंद्राज सारण ने कहा कि मंडी परिषर से बाहर हो रही खरीद पर अंकुश लगाने के लिए मंडी प्रशासन को कई बार बोला गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर धरना लगाना पड़ा है। अब अगर समाधान नहीं किया गया तो मजबूर होकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। श्यामसुंदर तावनिया ने कहा कि मंडी प्रशासन ध्यान दे तो सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।
जबकि यहां के अधिकारी तो अल्टा कर रहे है ओर राजस्व को नुकसान पहुचा रहे है और बाहर हो रहे अवैध कारोबार को बढावा देने में लगे हुए है। इस दौरान सूचना पर पहुची एसडीएम दिव्या चौधरी व मंडी सचिव सलीम मोहम्मद कादरी ने मंडी व्यापारियों से वार्ता करते हुए व्यापारियों के हित में फैसला लेने का निर्णय लिया। उन्होंने निर्णय किया कि अब मिल्लर है वो भी मंडी से मूंगफली खरीद करेंगे। जबकि मंडी सचिव सलीम मोहम्मद ने कहा कि जो मूंगफली मिल्लर है उनके पास सीधी खरीद करने का पॉवर होता है हम उसको बाध्य नहीं कर सकते है फिर भी मूंगफली मील संचालकों व मंडी के अनाज व्यापारियों को एक जगह बैठाकर इनकी वार्ता करवाने का प्रयास कर रहे है। उम्मीद है कि यह मिलकर किसान हित में काम करने का प्रयास करेगेे। इस मौके पर प्रभुराम पूनिया, प्रहलादराम पांडिया, किशननाथ सिद्ध, हनुमानराम डेलाना, राकेश सारण, भंवरलाल हुड्डा, पुष्पेंद्र खीचड़, महावीर जाखड़ सहित बड़ी संख्या में अनाज व्यापारी उपस्थित रहे।