सरदारशहर । उपखंड क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों में चोरियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में शनिवार को दोपहर 10:30 से 11:30 बजे के बीच में धनदास स्वामी के घर में अज्ञात चोर नगदी सहित सोने चांदी करीबन 2 लाख रूपयों का सम्मान लेकर चले गए। इसी तरह सवाई बड़ी में हड़मानाराम नाई के घर में ही सुबह 9 बजे सोने चांदी सहित करीबन 3 लाख रूपयों के सम्मान की चोरी करके ले गए।दोनों गांवों के ग्रामीणो ने बताया-दोनों गांवों में अज्ञात चोर एक छोटी गाड़ी लेकर आए और चोरी करके ले गए है।
इसी प्रकार दोनों गांव के ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अज्ञात चोरों की जल्द गिरफ्तारी करवाने की मांग की। पनपालिया गांव के रमेश स्वामी ने बताया कि सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है।दिनदहाड़े हुई दो चोरियों के बाद ग्रामीणों फूटा आक्रोश फूट पड़ा, ग्रामीणों ने सरदारशहर पुलिस थाने के आगे प्रदर्शन किया।थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उम्मीद है जल्द ही चोरों को पकड़ जाएगा। इसी प्रकार सवाई के पूर्व सरपंच रामूराम मेघवाल, पूर्व प्रधान भैरूसिंह राजपुरोहित, हड़मानाराम नाई, सांवरमल नायक, महावीर प्रसाद उपाध्याय, ओमप्रकाश सिरडिया, लिछुदास, प्रभुसिंह, रतनसिंह, भैरूसिंह, किशनाराम, बृजदास, माधो सिंह, महावीर दास, राजूदास आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।