सरदारशहर। पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव भदासर दिखनादा में अमराराम जाखड़ की ढाणी में किशनराम जाखड़ ने शनिवार रात्री में श्री डूगरगढ के गांव कुनपालसर के सांवरमल सिहाग व भींवाराम के साथ उनके जीजा किशनाराम जाखड़ सहित अन्य लोगों ने मारपीट करते हुए सिर पर लाठियों से वार करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। रविवार को श्रीडूंगरगढ के गांव कुनपालसर के सांवरमल सिहाग व भींवाराम सिहाग ने बताया कि हमारी बहिन महेंद्रा के साथ मेरे जीजा किशनाराम जाखड़ ने मारपीट कर रहा था। मेरी बहिन ने हमारे को फोन कर बताया कि हमारे को जान से मारने का खतरा है इसी को देखते हुए हम पिकअप लेकर रात्री को बहिन की ढाणी में मेरे जीजा को समझाने पहुचे तो जीजा ने अपने पड़ोसी बजरंगलाल भांभू,शेराराम,मांगीलाल आदि को बुलाकर अचानक हमारे पर लाढियों से हमला कर दिया जिसके कारण हमारे दोनों भाईयों के सिर सहित अन्य जगहों पर चोटे हुई है।
थाने में दी मामले के अनुसार बहन से मारपीट करने पर समझाने आए दो भाईयों पर जीजा ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाईयों के सिर में चोट आई है। दोनों भाईयों ने सरदारशहर थाने में रिपोर्ट दी है। मामला सरदारशहर के भदासर दिखनादा गांव की अमराराम जाखड़ की ढाणी का है।श्रीडूंगरगढ के गांव कुनपालसर के सांवरमल सिहाग और भींवाराम सिहाग ने बताया कि हमारी बहन महेंद्रा के साथ मेरे जीजा किशनाराम जाखड़ ने मारपीट की थी। मेरी बहन ने हमें फोन किया कि मुझकों जान से मारने का खतरा है इसी को देखते हुए हम पिकअप लेकर रात को बहन की ढाणी में जीजा किशनाराम को समझाने पहुंचे तो जीजा ने अपने पड़ोसी बजरंगलाल भांभू, शेराराम, मांगीलाल को बुलाकर हमारे ऊपर लाठियों से हमला कर दिया। जिसके कारण हम दोनों भाईयों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। जिसकी रिपोर्ट सरदारशहर थाने में दी गई है। पीड़ित सांवरमल ने बताया कि मारपीट करने वाले सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हैं। थानाधिकरी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।