कांस्य पदक विजेता कियारा सैनी का हुआ स्वागत

कांस्य पदक विजेता कियारा सैनी का हुआ स्वागत

Spread the love

सरदारशहर। गुजरात के नदियाद में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता तीरंदाजी अंडर-19 छात्रा वर्ग में राजस्थान टीम ने कांस्य पदक जीतकर बाजी मारी। इस राजस्थान टीम में चुरू जिले से सरदारशहर निवासी कियारा सैनी का भी चयन हुआ था । कियारा सैनी का कांस्य पदक जीतकर सरदारशहर आगमन पर निर्दलीय विधायक प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सरदारशहर राजेंद्र कुमार भांभू के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अशोक स्तंभ से लेकर विजेता सैनी के निवास स्थान तक भव्य रैली निकाली गई । इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी कियारा सैनी का जगह-जगह पुष्प वर्षा, पुष्प माला तथा नोटों की माला डालकर स्वागत किया गया । राजेंद्र भांभू ने बताया कि मेरी टीम के प्रभारी गोपाल सिंह भाटी व समस्त कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान कियारा सैनी के पिता प्रकाश चंद्र सैनी , माता राजू देवी ,बहन , भाई रिश्तेदार सभी मौजूद रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की । कार्यक्रम में टीम प्रभारी गोपाल सिंह भाटी ,अब्दुल खान, नूर मोहम्मद, पवन सिंह, देवी सिंह, इरफान खान आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert