रतनगढ़ (चूरू) -फर्जी एसीबी व पुलिस के अधिकारी रतनगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े है, जिन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। इनकी गाड़ी पर लाल रंग की प्लेट भी लगी हुई थी। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि रतनगढ़ के संगम चौराहा स्थित एक मसाज सेंटर पर इन लोगों द्वारा अभद्रता की गई तथा उसके बाद कुछ लोगों को फोन कर धमकाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने इनके साथ समझाइश करने का प्रयास किया, तो ये लोग पुलिस से भी उलझ गए, जिस पर इन्हें गिरफ्तार कर किया गया है। पुलिस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के गांव धंधेरु निवासी 54 वर्षीय सीताराम मेघवाल, रतनगढ़ के गांव हरदेसर निवासी 34 वर्षीय आशुतोष मेघवाल एवं नेछवा थाने के दीवान जी का बास निवासी 40 वर्षीय संजय चारण को गिरफ्तार किया गया है।