चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल लाखों लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है और उनके परिवारों में अंधेरा छा जाता है, इसलिए हम सभी को सड़क हादसों की रोकथाम के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। जिला कलक्टर सोमवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर थे। उन्होंने आगामी सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न प्रभावी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए और कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अत्यंत महत्वपूर्ण कारक है। इसलिए इस दिशा में समुचित प्रयास होने चाहिए। उन्होंने प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब के गठन के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित क्षेत्र में ये क्लब सड़क सुरक्षा नियमों की पालना की समुचित निगरानी करेंगे। उन्होंने परिवहन, सानिवि और पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सभी आपस में समन्वय स्थापित कर लोगों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाएं। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में 6-ई पर चर्चा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के बाद उनके निराकरण की दिशा में प्रयास करें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार मिले, इसके लिए व्यापक कोशिश होनी चाहिए। सानिवि एवं सड़क निर्माण से जुड़े सभी अधिकारी नई सड़कों के निर्माण के दौरान तकनीकी पहलुओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कहा। साथ ही आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर, संकेतक और रोड सेफ्टी से जुड़े समस्त इंतजाम करने, ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही, बाल वाहिनियों की जांच व बिना फिटनेस चल रहे वाहनों को जब्त करने, लकड़ी के अवैध वाहनों पर कार्यवाही करने, खनन परिवहन में ओवरलोड पर कार्यवाही करने, उपखंड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की नियिमत बैठक करने, नगर निकायों में वन वे, नो पार्किंग, नो व्हीकल जोन के प्रस्ताव भिजवाने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने, संकेतकों पर लगे अवैध बैनर, पोस्टर हटाने, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा अग्रदूत तैयार करने सहित विभिन्न निर्देश प्रदान किए। इस दौरानम एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एसीईओ शुभम शर्मा, डीटीओ ताराचंद, यातायात प्रभारी सुभाष चंद, एडीपीआर कुमार अजय, डीएफओ भवानी सिंह, सानिवि एसई चैतन्य परिहार सहित नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, नगर निकाय, पुलिस, परिवहन विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।