चूरू। पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ आज रतनगढ़ के दौरे पर रहे । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। रतनगढ़ में चूरू बस स्टैंड के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के जिला गठन पर उठाए सवाल। राठौड़ ने कहा कि सरकार ने अपना एक साल पूरा किया और प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा हैं। पहली बार देश दुनिया के निवेशों ने सरकार की पारदर्शिता पर विश्वास कर के 35 लाख करोड़ का MOU किया हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी अब कांग्रेस के नेता जनता का कंधा ढूंढ रही हैं। पूर्व प्रतिपक्ष नेता ने राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में बिना किसी मापदंडों के जिलों एवं संभाग का गठन किया था, जिसका उद्देश्य केवल कांग्रेस वोट बैंक बढ़ाना था। कांग्रेस ने थोथी घोषणाएं कर मुफ्त में रेवड़ियां बाटने का काम किया था, लेकिन भजनलाल सरकार धरातल पर काम कर रही है। राठौड़ में डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में अहंकार की कोई जगह नहीं है। यह घुमती हुई कुर्सी किस करवट बैठ जाए, कहा नहीं जा सकता। उन्होंने डोटासरा को नसीहत देते हुए कहा कि जनता सब जानती है। अब कांग्रेस जनता के कंधों की तलाश कर रही है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से राठौड़ को अवगत करवाते हुए उन्हें समस्या समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।