सुजानगढ़। पीएम श्री राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव , केरियर डे अध्यापक,अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोपालपुरा सरपंच श्रीमती सविता राठी, मास्टर भंवरलाल कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती प्रेम बाफना, लायंस क्लब अध्यक्ष कमल तापड़िया, भीमसरिया स्कूल के उपप्राचार्य अंबिका स्वामी, झवर स्कूल के उपप्राचार्य चेनप्रकाश प्रजापत मौजूद रहे।कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। उपप्राचार्य अनीता सुरेखा ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। आए हुए सभी अतिथि गण द्वारा बच्चों को प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया गया। साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया। दूसरी और विद्यालय में कैरियर डे के उपलक्ष में विद्यालय में हस्त कौशल से बनी सामग्री व रोजगार आधारित पोस्टर्स से प्रदर्शनी लगाई गई। अध्यापक अभिभावक बैठक का भी आयोजन किया गया। सभी अध्यापक गण अभिभावकों से रूबरू हुए। इससे पहले दिनांक10जनवरी को एसपीसी के तहत बच्चों को सुजानगढ़ थाने का भ्रमण करवाया गया। उपप्राचार्य अंबिका स्वामी व चेन प्रकाश प्रजापत के द्वारा बच्चों को पारितोषिक व विद्यालय विकास के लिए 1100 रुपये की राशि विद्यालय को प्रदान की। लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल तापड़िया द्वारा विद्यालय को 5100 रूपए की राशि प्रदान की गई। प्रधानाचार्य सरोज वीर पूनिया ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया वह बच्चों को प्रेरणात्मक उद्बोधन से प्रोत्साहित किया। संचालन पिंकी सोनी ने किया।