सुजानगढ़। मानव सेवा संस्थान लुहारा गाडा, सुजानगढ़ में निशुल्क कृत्रिम हाथ पांव व कैलीपर शिविर के लिए जांच एवं पंजीयन 16 व 17 जनवरी को होगा, समंवयक माणकचंद सराफ ने शिविर के पोस्टर का विमोचन किया एवं प्रचार प्रसार के लिए गांवो में गाड़ी को रवाना किया ।साथ में सदस्य गजानंद जांगिड़ व कपिल देव माटा उपस्थित थे ।कपिल देव माटा ने बताया मानव सेवा संस्थान एवं महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में लगने वाले शिविर में अभी तक 125 दिव्यांग भाई बहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। आसपास व दूर दराज के गांवो में शिविर का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।मुख्य शिविर का आयोजन 19 से 22 फरवरी 2025 तक मानव सेवा संस्थान सुजानगढ़ में होगा।
