सुजानगढ़। स्थानीय ब्लड बैंक में स्व. डॉक्टर मधुसूदन शर्मा की स्मृति में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. सरोज छाबड़ा ने की। कार्यक्रम में डॉक्टर मधुसूदन शर्मा के 20 पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर एडवोकेट निरंजन सोनी, डॉ. एस एन जांगिड़, डॉक्टर एस एन बजाज, सुभाष बैदी, विजय गोयल, कमल तापड़िया, साधुराम जगवानी, घनश्याम नाथ कच्छावा, साधुराम जगवानी, अशोक शर्मा, तनसुख रामपुरिया आदि ने स्व. शर्मा को श्रद्धांजली देते हुए उनके समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया। लाइंस चेरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी व ब्लड बैंक के कार्मिक भी मौजूद रहे।