पीर सैय्यद जहूर अली अशरफी की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

पीर सैय्यद जहूर अली अशरफी की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

सुजानगढ़। मुस्लिम समाज की शख्सियत मोहसिन ए सुजानगढ़ हुज़ूर पीर सय्यद जहूर अली अशरफ़ी साहब की याद में सय्यद ए मिल्लत कान्फ्रेंस का आयोजन दरगाह हजरत जलेबी शाह जमालपुरा में किया गया।जिस में देशभर के इस्लामिक विद्वान शरीक हुये। मुफ़्ती ख़ालिद अय्युब शेरानी ने बताया युवाओं को नशे से दूर रहने,समाज में शिक्षा की अलख जगाने सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने पर ज़ोर दिया गया। मुफ़्ती ए आज़म राजस्थान मुफ़्ती शेर मोहम्मद ख़ान रज़वी जोधपुर ने पीर साहब क़िबला की बारगाह में ख़िराज ए अक़ीदत पैश करने के बाद देश में सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने,क़ुरआन की तालीम को आम करने का पैग़ाम दिया।

इस मौक़े पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे 125 जनों ने रक्तदान किया।सयोजक हाफ़िज़ अब्दुल सलाम खिची ने बताया कि कार्यक्रम में हाजी मोहम्मद खिची दिल्ली,हाजी साबिर खिची दिल्ली,हाजी महबूब तगाला,हाजी अब्दुल हमीद अगवान,अब्दुल हमीद दैया,हीरा भाई खिची,जावेद खिची पार्षद,खलील दैया,बिलाल चौहान,सैयद क़मरू जमा,सैयद नूरु जमा,मुख़्तार खिची रौशन खिची,गुड्डू भाई चौहान,मोलना जावेद दैया,मोहम्मद साबिर निजाम खिची,साबिर भाई अगवान सय्यद ए मिल्लत फाउंडेशन और दावत ए इस्लामी के सदस्यों ने प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert