बादेड़ भैरों धाम में चल रहे वार्षिकोत्सव का हवन व प्रसाद के साथ हुआ समापन,   सात दिन तक चले शतचंडी पाठ और हवन के कार्यक्रम

बादेड़ भैरों धाम में चल रहे वार्षिकोत्सव का हवन व प्रसाद के साथ हुआ समापन, सात दिन तक चले शतचंडी पाठ और हवन के कार्यक्रम

Spread the love

सुजानगढ़। सुजानगढ़ के नजदीकी बादेड़ भैरूंजी धाम में 8 जनवरी से चल रहे तीसरे वार्षिकोत्सव का बुधवार को यज्ञ व प्रसाद के साथ समापन हुआ। वार्षिकोत्सव में सात दिन तक यज्ञाचार्य कमलेश शास्त्री के सान्निध्य में शतचंडी महा अनुष्ठान पाठ व रोजाना हवन के कार्यक्रम हुए। विनोद गोठड़िया ने बताया कि पुजारी जेठाराम पप्पूजी महाराज के सान्निध्य में हफ्ते भर चले कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने भाग लिया।

इस बीच प्रेमादेवी गोठड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 210 रोगियों की जांच कर 35 का ऑपरेशन करवाया गया। समापन पर बलड़ा धाम के सीतारामदास, मां अन्नपूर्णा आश्रम रघुनाथगढ़ के अमरदास महाराज व गूलर धाम जायल के बजरंग पुरी महाराज ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

वहीं बुधवार शाम डेरू जागरण का आयोजन होगा।इस दौरान बसन्त गोठडिया, ललित गोठडिया, जीवनमल मोयल,भुरेन्द्र मोयल सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert