सुजानगढ़।संयुक्त व्यापार मण्डल का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह सोमवार को पीसीबी स्कूल में आयोजित हुआ। समारोह में रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, उपसभापति अमित मारोठिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष भागीरथ करवा, डीएसपी दरजाराम बॉस, गजानंद जांगिड, स्वाति दूधवाल, रणवीर महरिया, संत कानपुरी महाराज, कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम में मंत्री कमल दाधीच ने संयुक्त व्यापार मण्डल की रूपरेखा के बारे में बताया।
वहीं अध्यक्ष गिरधारीलाल बुगालिया ने मंडल के आगामी प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। समारोह में वरिष्ठ व्यापारी बंशीधर जांगिड, मोहनलाल पिलानिया, शिवरतन बासनीवाल, हाजी अब्दुल, चुन्नीलाल गोदारा, लक्ष्मीनारायण सेन का सम्मान किया गया।
मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सोनी, मीडिया प्रभारी नागेश कौशिक, संयोजक प्रशांत मंगलुनिया, दिलीप प्रजापत, पवन कुदाल, ओमप्रकाश पारीक, मोहनलाल टेलर, ताराचंद रेवाड़, करणीदान मोदी, महबूब खान, अशोक जांगिड, अली मोहम्मद, राजेंद्र पथानिया, सुनील प्रजापत, हनुमान शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, वैद्य भंवरलाल, विजय शर्मा, श्याम जांगिड ने अतिथियों का स्वागत किया।