तोदी मोटर्स के सफलता के बीस वर्ष पूर्ण होने पर समारोह हुआ आयोजित, ग्राहकों व स्टाफ को किया सम्मानित

तोदी मोटर्स के सफलता के बीस वर्ष पूर्ण होने पर समारोह हुआ आयोजित, ग्राहकों व स्टाफ को किया सम्मानित

Spread the love

सुजानगढ़।तोदी मोटर्स की बीसवीं एनिवर्सरी पर शहर के मूनलाइट सिनेमा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदीप तोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी 2005 को हीरो होंडा के शोरूम के रूप में जिस प्रतिष्ठान का उदघाटन हुआ था। वह आज बीस साल में इक्कीस हजार वाहन बेच चुका है। उन्होंने इसके लिए अपने भाई सुशील तोदी व भतीजे शुभम तोदी को सफलता का श्रेय देते हुए कंपनी के प्रतिनिधियों, स्टाफ और ग्राहकों का आभार जताया।

एनिवर्सरी पर 60 वाहनों की डिलीवरी की गई। साथ ही ग्राहकों को हेलमेट सहित कई गिफ्ट भी दिए गए। कार्यक्रम में शोरूम के पूरे स्टाफ को सम्मानित कर उन्हें भी गिफ्ट बांटे गए। हीरो मोटोकॉर्प के ASM सचिन मिश्रा, TSM विपुल वर्मा, TSM शुभम् गुप्ता, TSO दीपक यादव, रामरतन धारणिया, विनोद चौहान, मदन शर्मा ने तोदी मोटर्स की तारीफ करते हुए कहा कि यह इनकी मिलनसारिता, अच्छे व्यवहार और क्वालिटी सर्विस की वजह से ही संभव हो पाया है। समारोह में सभापति नीलोफर गौरी, इदरीश गौरी, रामावतार मंगलहारा, मुकुल मिश्रा, बजरंग सेन,कन्हैयालाल माली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert