सुजानगढ़। श्री दिगम्बर जैन समाज सुजानगढ़ निवासी जयपुर प्रवासी स्वर्गीय मोतीलाल स्वर्गीय नोरतन देवी बाकलीवाल की पुण्य स्मृति में भागचंद शांति देवी बाकलीवाल परिवार के सौजन्य से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वाधान में निशुल्क बहुचिकित्सीय शिविर का आयोजन हुआ । शिविर के मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति नीलोफर गोरी व अध्यक्षता मदनलाल विनोद कुमार पाटनी चैरिटेबल ट्रस्ट गुवाहाटी के पीयूष पाटनी , स्वागत अध्यक्ष भामाशाह बाकलीवाल परिवार के सुशील कुमार बाकलीवाल व विशिष्ट अतिथि हारे के सहारा टीम के श्याम स्वर्णकार,समाजसेवी संजय कुमार जी ठोलिया जयपुर थे। सर्वप्रथम भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आगंतुक अतिथियो ने शिविर का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में सभापति ने कहा की मानव सेवा उत्तम सेवा है समिति द्वारा जरूतमंद आमजन हेतु जो कार्य किए जा रहे वो अतुलनीय है इस नेक व पुनीत कार्य के लिए बाकलीवाल परिवार व समिति का आभार व्यक्त किया। शिविर प्रभारी महक पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ देवेंद्र श्रीमाल, डॉक्टर अभिनव गुप्ता,डॉक्टर मधुकर त्रिवेदी,डॉक्टर कमल कस्वा व उनकी टीम ने अपनी सेवा दी व बल्ड शुगर,बल्ड प्रेशर, ईसीजी,की जांच कर रोगियों को उचित परामर्श दिया गया। योग्य व जरूरतमंद 150 रोगियों को दवाई निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में सुजानगढ़,लाडनूं जसवंतगढ़,निम्बी,छापर,बीदासर,सालासर,सहित आस पास के क्षेत्रों के 252 रोगी लाभान्वित हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत समिति के सचिव विनीत बगड़ा, मीनू देवी बगड़ा, मैना देवी पाटनी,निशा पांड्या, वीणा छाबड़ा ने किया शिविर में लालचंद बगड़ा,मंजू बाकलीवाल, मंजू देवी पाटनी, इंद्रा बाकलीवाल,महावीर प्रसाद पाटनी, विमल पाटनी ने अपनी सेवाएं दी,समिति अध्यक्ष श्रीमती उषा बगड़ा ने आगंतुक अतिथियों का आयोजन के लिए अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।