प्रणाम करना और आशीर्वाद लेना जीवन की सबसे बडी पुंजी एवं धन – पुज्य गोविंद किशोर पांडे

प्रणाम करना और आशीर्वाद लेना जीवन की सबसे बडी पुंजी एवं धन – पुज्य गोविंद किशोर पांडे

Spread the love

सुजानगढ़(मनीष शर्मा) कस्बे के लोहिया स्टेडियम में श्री श्याम गौसेवा मंडल के तत्वावधान में गौसेवार्थ करवा परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसिय भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर पूज्य श्री गोविंद किशोर पांडे के मुखारबिंद से गजैन्द्र मोक्ष , समुद्र मंथन, वामन अवतार सहित श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वर्णन किया गया। आयोजक परिवार के भागीरथ करवा ने बताया की कथा मे वामन अवतार, श्री कृष्णजन्म, देवकी वसुदेव, नंद-यशोदा की झांकी का मंचन किया गया। श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव मे श्रोता खूब जमकर झूमे एवं नंदोत्सव का आनंद लिया। इस मोके पर राजनैतिक हस्तियों ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की जिसमे पुर्व देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा ने कथा का श्रवण किया एवं गौसेवा मंडल के सदस्यगणों का आभार प्रकट किया। पुर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने कहा की गौमाता के लिए जीतना भी हो सकेगा करता आया हुं और करता रहूंगा वही नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने कहा की इन दिनों सुजानगढ़ हर तरफ भक्तीमय हो रहा है आज कथा मे महाराज से सीखा है की आशिर्वाद बहुत बडी चीज है, प्रणाम करना एवं आशिर्वाद लेना सीखना चाहीए यही परिणाम है की सुजानगढ़ का आशिर्वाद मेरे उपर है।

प्रधान मनभरी मेघवाल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल ने कहा की ईश्वर मे विश्वास बहुत बडी चीज है, जो काम होते है वो ईश्वर मे विश्वास से ही होते है। पार्षद दीनदयाल पारीक, मनोज पारीक, हरीओम खोड, पुरूषोत्तम शर्मा ने भी कथा वाचक का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मोके पर जय प्रकाश पेडिवाल,पुरूषोत्तम तापडिया सीकर, सुभाष साबु गांधीधाम, नवरत्न मूंदडा, गिरधारी लाल जांगीड,मधूसूदन अग्रवाल, भंवरलाल काछवाल, सोहनदास स्वामी, मनीष खैतान, नरेन्द्र गुर्जर, अमीत मोसूण, अंकित चौहान, गुट्टु दर्जी, जितैन्द्र जांगीड, फूला देवी जांगीड, शान्ती देवी, मंजू देवी इत्यादी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert