सरदारशहर पंचायत समिति में आसपालसर सरपंच सुभाष नायक को दी श्रद्धांजलि, 5 लाख का किया नगद सहयोग

सरदारशहर पंचायत समिति में आसपालसर सरपंच सुभाष नायक को दी श्रद्धांजलि, 5 लाख का किया नगद सहयोग

Spread the love

सरदारशहर। पंचायत समिति सभागार हॉल में विकास अधिकारी जगदीश व्यास की अध्यक्षता में सरपंच संघ,पंचायत समिति सदस्य,ग्राम विकास अधिकारी संघ सहित पंचायत समिति के समस्त कार्मिकों के द्वारा शुक्रवार को आसपालसर ग्राम पंचायत के सरपंच सुभाष नायक के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि मधुसुदन राजपुरोहित के आह्वान पर 62 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पांच हजार रूपयो की सहयोग राशि के हिसाब से 5000 की सहयोग राशि से 3 लाख 10 हजार, ग्राम विकास अधिकारी संघ के द्वारा 51 हजार रुपयों सहित टोटल 5 लाख रुपयों का नगद राशि उनके परिवार को प्रदान की। बैठक के दौरान मुख्य वक्ता मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा कि सरपंच या कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने ठंडे दिमाग से काम करें, अपने दिमाक पर ज्यादा लोड लिया तो दिक्कत हो सकती है। आसपालसर सरपंच सुभाष के द्वारा अपने दिमाक पर ज्यादा लोड लेने के कारण उनके ब्रेन हेमरेज हो गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण आज श्रद्धांजलि सभा में सरपंच के परिवार का सहयोग करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर लेखा अधिकारी निरंजन पारीक कनिष्ठ अभियंता जगदीश सहारण, नंदलाल सिद्ध, सरपंच गिरधारीलाल स्वामी, राजेंद्र सिंह छाजूसर, दीपक शर्मा, हरदयाल गुरड़ा, परसाराम सारण, नानूराम पारीक, श्रवण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम सैनी हरलाल सिंह सुंडा, हनुमान प्रसाद ओला, हरिराम शर्मा, महेंद्र सिंह राजवी, शीशराम सारण, बृजलाल ढाका, रामलाल मेघवाल, मालाराम सारण, मालाराम सारण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert