सरदारशहर। आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा के स्थापना दिवस के उपलक्ष में डेरे द्वारा चलाऐ जा रहे 158 मनवता भलाई के कार्यों मे ब्लॉक सरदारशहर की साथ संगत के द्वारा गांव खेजड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामुदायिक भवन शमशान भूमि व बस स्टैंड पर 51 परिंडे लगाए। इस अवसर पर गौरीशंकर इंसा ने बताया कि क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा की स्थापना दिवस के उपलक्ष में देशभर में चलाए जा रहे 158 मनवता भलाई के कार्यों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर हर इन परिंडों में पानी डालने का संकल्प लिया है । इसी प्रकार अनेकों कार्य मानव हित में डेरा सच्चा सौदा द्वारा कार्य किए जाते रहते हैं। इस मौके पर हेतराम, हरलाल, सुखाराम, हेमंत, धर्मचंद, दलीप कुमार, अंकित कुमार, भागीरथ, भंवरलाल, बनवारी लाल, भीवाराम, सुनील कुमार, बुद्धाराम, सीताराम, प्रभुराम, नैतिक, ताराचंद, अनाराम आदि ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाऐ व इन मे नियमित पानी डालने का संकल्प भी सेवादारों ने लिया ।