करणी सेना अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में सरदारशहर बन्द का आह्वान, स्कूल कॉलेज भी बंद की घोषणा

करणी सेना अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में सरदारशहर बन्द का आह्वान, स्कूल कॉलेज भी बंद की घोषणा

Spread the love

सरदारशहर। राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश भर में आक्रोश देखा जा रहा है, इसी कड़ी में बुधवार को सरदारशहर बन्द का भी आह्वान किया गया है। इस दौरान जितेन्द्र हाड़ा, राजेन्द्र सिंह छाजुसर, इन्द्रसिंह, हरी सिंह आदि नेताओ ने आक्रोश व्यक्त किया है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम बुधवार सुबह 10 बजे करणी छात्रावास में एक बैठक का आयोजन किया गया है, उस बैठक के बाद रैली के रूप में रवाना होकर मुख्य बाजार में बाजार को बंद करवाया जाएगा, उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों से बाजार बंद रखने की अपील की गई है, वही गंभीर माहौल को देखते हुए निजी स्कूल और कॉलेज के संचालकों ने भी स्कूल और कॉलेज बंद की घोषणा कर दी है। आपको बता दे की सुखदेवसिंह गोगामेडी की हत्या के बाद राजपूत समाज सहित पूरे प्रदेश भर में आक्रोश देखा जा रहा है, और हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है, हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद रखते हैं या नहीं। बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे तक शहर के लेडिज मार्केट, मुख्य बाजार, शिव मार्केट आदि स्थानों पर बन्द का असर देखा जा रहा है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार के सभी प्रतिष्ठान बंद नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert