खेलों से शारिरिक व बौद्धिक विकास होता है निर्मल कोठारी, विजेता खिलाड़ियों को किया पुरुस्कृत

खेलों से शारिरिक व बौद्धिक विकास होता है निर्मल कोठारी, विजेता खिलाड़ियों को किया पुरुस्कृत

Spread the love

सुजानगढ़। स्पोर्ट्स डे मीट के तहत बाल भारती इंटरनल स्कूल सुजानगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। डायरेक्टर नोपाराम मण्डा ने बताया कि की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अणुव्रत समिति सुजानगढ़ के सरंक्षक निर्मल कोठारी व समिति के अध्यक्ष महेश तँवर,अनु कोठारी, हर्षित कोठारी ने सभी विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी टीम कुलदीप प्रजापत, हरीश भार्गव,मनोज कुलहरि ने बताया कि कबड्डी का रोमांचक फाइनल मुकाबला राजगुरु टीम व टैगोर टीम के बीच खेला गया जिसमे कड़े मुकाबले में टेगौर की टीम विजयी रही। इस अवसर पर निर्मल कोठारी,सरंक्षक अणुव्रत ने सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किये, साथ ही प्रतिवर्ष दो छात्रों की स्कूल की फीस भी देने की घोषणा की। उन्होंने ऐसे आयोजनों को लेकर विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में जहाँ शारिरिक विकास होता है वही बौद्धिक व मानसिक विकास भी होता है, उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं की दौड़ भी करवाई गई । कार्यक्रम में गोपाल गौशाला अध्यक्ष माणकचंद सराफ,दिनेश तँवर,प्रधानाचार्य मैना जानूं,रचना जांगिड़,प्रभारी मीरा जाखड़, समाजसेवी त्रिलोकचंद दैया,मनोज मित्तल,कुशलाराम बिजारणियां, सुरेश सीलू,श्रवण बिजारणियां, भागीरथ भामू, संजय चंदेलिया, कैप्टेन हनुमाना राम चंदेलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।संचालन खुशबू जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert