सरदारशहर थाने में कार्यरत एसआई  हुए सेवानिवृत, उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत के अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

सरदारशहर थाने में कार्यरत एसआई हुए सेवानिवृत, उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत के अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

Spread the love

सरदारशहर पुलिस थाने में पिछले 8 महीने से कार्यरत एसआई गुलाब नबी रविवार को पुलिस सेवा से सेवानिवृत हो गए, इस अवसर पर सरदारशहर पुलिस थाने में उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत ने एसआई गुलाब नबी को साफा पहनाकर डीएसपी पवन भदोरिया ने सोल ओढ़ाकर और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने माला पहनाकर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों की ओर से भी एसआई गुलाब नबी का माला पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीम हरि सिंह शेखावत, डीएसपी पवन भदौरिया और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि एसआई गुलाब नबी ने अपना पूरा जीवन पुलिस सेवा में समर्पित किया, गुलाबनबी कांस्टेबल पद पर पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे और अपने जीवन काल में तीन बार इन्हें प्रमोशन मिला और यह एसआई बने और अब यह सेवानिवृत होकर जा रहे हैं, हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, इस अवसर पर कार्यक्रम में आए हुए बड़ी संख्या में शहर वासियों ने भी गुलाब नबी का माला पहनकर स्वागत किया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के उपलक्ष में बैंड बाजो के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने गुलाम नबी को सजी हुई गाड़ी में बैठाकर उन्हें घर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर एसआई मंगूराम, एएसआई जयसिंह, राजेंद्र कुमार, हिम्मतसिंह, रामनिवास मीणा, मंजू भाटी, परामर्शदाता, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्रसिंह, श्यामसिंह, महिपालसिंह, सुरेंद्र कुमार स्वामी, ओमप्रकाश कस्वा, कांस्टेबल नंदलाल डूडी, अनिल सैनी, सत्यप्रकाश मीणा, दीवानसिंह, गोपाल, राकेश चौधरी, धर्मेंद्र, मोहनलाल, सरवन, शिव कुमार, जितेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामचंद्र सिहाग, विनोद सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। वहीं इस अवसर पर राजेंद्र मोदी, सुरेश तिवारी, असलम वरदाना, मस्तान जिन्दराण, सहित बड़ी संख्या में शहर वासी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसआई गुलाबनबी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैंने मेरा पूरा जीवनकाल पुलिस सेवा में समर्पित किया, आप लोगों का जो सहयोग मुझे मिला उसके लिए मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert