सरदारशहर। एसबीडी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर के शैक्षणिक, वित, प्रशासनिक और स्थापना सुविधाओं के दो दिवसीय भौतिक मूल्यांकन के पश्चात नेक पीयर टीम द्वारा एग्जिट मीटिंग में प्राचार्य को सील बंद लिफाफे में मूल्यांकन रिपोर्ट सौंपी गई। नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसलिंग “नेक” पीयर टीम ने आज दूसरे दिन संस्थागत मूल्य व सर्वोत्तम अभ्यास से मूल्यांकन की शुरुआत की ।ध्यातव्य है कि कि गत दो दिवसों से एसबीडी राजकीय महाविद्यालय का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु के नेक पीयर टीम द्वारा नैक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर नेक ग्रेडिंग के लिए महाविद्यालय का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया है। आईक्यूएसी प्रभारी अमरचंद कुमावत ने बताया किपीयर टीम ने आज महाविद्यालय में सुरक्षा बचाव, कौशल विकास, वर्षा जल संग्रहण कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन, बेस्ट प्रैक्टिसेज जैसे बिंदुओं के अंतर्गत महाविद्यालय में किए गए कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।संपूर्ण निरीक्षण के पश्चात महाविद्यालय में आयोजित “एग्जिट मीटिंग” में प्राचार्य डॉ वी के स्वामी ने टीम के चेयरमैन प्रो भाबेश चंद्र गोस्वामी,कोऑर्डिनेटर मेंबर प्रो वासंती रासम, मेंबर एडविन घन्नादास व महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों का आभार व अभिवादन किया।प्रो गोस्वामी ने मीटिंग में बोलते हुए कहा कि यह महाविद्यालय संसाधनों से परिपूर्ण है।उन्होंने शोध कार्य पर ओर अधिक ध्यान दिए जाने की बात कही। नेक समन्वयक डॉ गजानंद शर्मा ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। अब महाविद्यालय की नजरे मूल्यांकन के पश्चात मिलने वाली ग्रेड पर टिकी हुई है।