सरदारशहर । बढ़ती ठंड को देख सूरज पब्लिक स्कूल के पीछे धनलक्ष्मी ज्वेलर्स द्वारा पोश बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोश बड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पंडित अनिल शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष पूनमचंद तिवारी ने बताया की पिछले कुछ समय से लगातार क्षेत्र में सर्दी पड़ रही है, ऐसे में जगह-जगह पोश बड़ा के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए धनलक्ष्मी ज्वेलर्स द्वारा सूरज पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले बिहार, मध्य प्रदेश के मजदूर परिवारों के लिए पोश बड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोग शामिल हुए, आगे भी हमारे द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम करवाए जाते रहेंगे।
इस दौरान चंपालाल सोनी, दुर्गाराम पारीक, शंभूदयाल पारीक, सुभाकांत स्वामी , मदनलाल तिवारी, अशोक महर्षि ,गिरधर शर्मा, सुरेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, मुरलीधर सैनी, दिनेश पांडीया, ओम प्रकाश पांडीया, श्री चंद व्यास, रामनिवास तिवारी दिल्ली, प्रशांत चौधरी, डां.गजानंद पारीक, रामप्रसाद बोहरा, जुगल किशोर पारीक, राजकुमार साहवा, नवाब खा ठेकेदार,ओमप्रकाश पारीक मंडी ,नितेश पारीक, विक्की गुर्जर, सत्य प्रकाश सोनी, नाहरसिंह, नाथूराम सियाग, पंडित शिवाकांत पारीक आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत से ही तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वही मलमास चलने के चलते जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा दान पुण्य के उद्देश्य से पोश बड़ा के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।