सरदारशहर। तहसील के विप्र फाउंडेशन द्वारा बुधवार को विधायक अनिल भंवरलाल शर्मा का दुसरी बार विधायक बनने पर 21 किलों फुलों की माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संरक्षक बंजरग लाल दिक्षित, मदनलाल बबेरवाल व तहसील अध्यक्ष नारायण चन्द नाथोलिया ने साफा पहनाकर शर्मा का सम्मान किया। सम्मान समारोह के बाद विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि वो हमेशा विप्र फाउंडेशन के द्वारा मिले मान सम्मान को याद रखते हुए हर सम्भव संगठन को सहयोग करेंगे। विप्र फाउंडेशन के सभी सदस्य व पदाधिकारीयो ने विधायक शर्मा से परशुराम जंयती से पहले पहले भगवान परशुराम सर्किल बनाने की मांग की है। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष नारायण नाथोलिया ने बताया कि विधायक शर्मा चुनाव जीतने के बाद पुरे शहर के विधायक हैं। विप्र फाउंडेशन के नगर अध्यक्ष अशोक पारीक ने कहा कि समाज के व्यक्ति का सम्मान करना एक अच्छा सन्देश है। निसंदेह समाज में व्यक्ति जन्म जरूर लेता है, लेकिन राजनीति में आने के बाद वो सभी समाज व धर्म का बन जाता है। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि भविष्य में विप्र फाउंडेशन का जो भी राजनीतिक दल या नेता सहयोग करेगा विप्र फाउंडेशन उसी के साथ रहेगा। इस अवसर पर विद्याधर नाथोलिया, अमित पारीक, सुरेंद्र पारीक, आदित्य राज शर्मा, महेश पारीक, पवन पारीक, शंकर लाल पारीक, मदन बबेरवाल, घनश्याम पारीक, महेंद्र देरासरी, सुभाष शर्मा, बजरंगलाल दीक्षित, सचिन शर्मा, अंजनी नाथोलिया, मांगीलाल सेवदा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन मिडिया प्रभारी पवन चोटिया ने दी।