सुजानगढ़।22 जनवरी को अयोध्या नगरी में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है वहीं पूरा देश व विश्व राममय हो रहा है,इसी क्रम में आज सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में राम भक्तों ने जुलूस निकाला जिससे पूरा सालासर बालाजी धाम राममय व भगवा रंग में नजर आया।
आयोजन कर्ता सालासर धाम के पुजारी रामजीलाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सालासर धाम में भी 111 घण्टे संगीतमय श्री राम जय राम का जप होगा,उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से हर भारतवासी में खुशी की लहर है और पूरा विश्व राममय हो रहा है।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य यजमान पाली जिले व्यवसायी कैलाश व्यास व जायल के व्यवसायी पुरुषोत्तम कांकाणी ने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिये पुजारी रामजीलाल से प्रेरणा मिली की अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 111 घण्टे का संगीतमय राम नाम का जप किया जाए उन्ही की प्रेरणा से यह आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये 24 घण्टे चाय पानी सहित खाने की व्यवस्था की गई है।इससे पूर्व शिव मन्दिर से सालासर के मुख्य बाजारों में राम भक्त नाचते गाते हुए आयोजन स्थल पहुंचे जहां पर 111 पंडित 111 घण्टे रामनाम का जप करेंगे।रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है,पूरा सालासर बालाजी धाम जयश्री राम के नारों से गुंजायमान हो रहा है। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा व शिलान्यास को लेकर काफ़ी उत्साह भक्तों व श्रद्धालुओं में नजर आ रहा है जहाँ एक ओर बाजारों में रौनक छाई हुई है और श्री राम नाम, मूर्ति व हमनुमान जी की मूर्ति व नाम प्रिंट हुए भगवा ध्वज प्रिंट हुए झंड़ों से दुकानें सजी हुई हैं और ध्वज पताकाओं सहित चार पहिया वाहनों, बाईकों और दीवालों पर लगाने को झंडियाँ व स्टीकरों की खूब बिक्री हो रही है तो वहीं दूसरी ओर श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को दीवाली और उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
दुकानदारों ने बताया कि जिस दिन से दुपट्टे झंडी और भगवत ध्वज दुकान पर रखें उस दिन से लगातार राम भक्त झंडी और दुपट्टा खरीदने आ रहे हैं और काफी उत्साह राम भक्तों में नजर आ रहा है।इस दौरान गौरव पुजारी,अविनाश पुजारी, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी,मनीष पुजारी, भिखमचन्द पुजारी, नागरमल पुजारी, केशव कांकाणी,जयश्री कांकाणी,पूजा,श्रुति कांकाणी, निर्मला राठी,सीमा,कृपा,तनुज व्यास सहित पुजारी परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।