सरदारशहर। एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके प्रिय भजनों का संगान किया तथा मौन रखकर पूज्य बापू के योगदान को अपनी भावनाएं अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकेडमी के व्यवस्थापक आलोक सिंह ने कहा कि गांधी जी के विचारों से ही विश्व में शांति की स्थापना संभव है, आज संपूर्ण विश्व में हिंसा के अंधेरे को दूर कर करने के लिए महात्मा गांधी के विचारों की रोशनी की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उनके बताए गए मार्ग पर चलकर ही संपूर्ण विश्व में अमन, चैन एवं भाईचारा कायम हो सकता है।
इस अवसर पर मीनाक्षी डीडवानिया, दुर्गा पारीक, स्नेहा सैनी, टीना शर्मा, दिव्या सोनी, अंजली पालीवाल, अंकिता धांधल, अनिल कुमार एवं अनुराधा शर्मा ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।