सरदारशहर. उपखंड कार्यालय में भोजरासर हरियासर और सरदारशहर के किसानों ने एसडीएम कार्यालय में बिजली के कम वोल्टेज को लेकर और मालसर गौरखान बिजली फीडर का अधूरा कार्य पूरा करवाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम व एक्सईएन कार्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम हरि सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मालसर गोरखाना फीडर का विभाजन का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण सरदारशहर,भोजराजसर, हरियासर के 50 कृषि कनेक्शन प्रभावित हो रहे हैं जिससे सरसों गेहूं जो इसबगोल आदि की फैसले चौपट होने के कंगार पर है इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई गंभीर फैसला नहीं लिया जा रहा है और किसानों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। जबकि किसानों के द्वारा कई बार आंदोलन भी किए गए हैं इसके उपरांत भी ध्यान नहीं देने के कारण किसानों को कई बार आंदोलन करना पड़ा है। अगर समय रहते हुए इस बार किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो आर पार की लड़ाई लड़ते हुए मेगा हाईवे पर जाम लगाया जाएगा। कई बार प्रशासन से वही वार्ता रही विफलभोजरासर गांव के किशनलाल सारण ने बताया कि प्रशासन के साथ इस मसले पर कई बार वार्ता हो चुकी है इसके उपरांत भी विफल रही है जबकि सभी फसले पकाऊ की स्थिति में है अगर इन को सिंचाई का पानी नहीं मिला तो सारी फैसले नष्ट हो जाएगी और किसने की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने वालों में किसान किशनलाल, रिजवान सैयद,कन्हैयालाल राजूराम, फारुख,किशनलाल स्वामी,गिरधारीसिंह राजपूत, शंकरलाल, सलीम खान, मुखराम कन्हैयालाल,रामलाल,इंद्राज जगदीश आदि उपस्थित रहे।
Navigate Here
- Home
- 50 किसानों को बिजली नहीं मिलने पर किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन, तेज आंदोलन करने की दी चेतावनी