हर्षोल्लास से मनाया सरस्वती पूजन समारोह

Spread the love

सरदारशहर। शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय और एसवीपी इंग्लिश अकैडमी में बसंत पंचमी पर्व को सरस्वती पूजन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा, निदेशक दिव्या गौड़ और प्रधानाचार्य भारत गौड़ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन,माल्यार्पण एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के साथ-साथ अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने कहा कि विद्या दात्री मां सरस्वती संपूर्ण विश्व में विवेक एवं सद्बुद्धि का प्रचार प्रसार करें तथा विद्यार्थियों को परीक्षा समय में योजनाबद्ध रूप से तैयारी करने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य भारत गौड़ ने सरस्वती पूजन दिवस के महत्व को बताते हुए वसंत ऋतु को परिवर्तन एवं उमंग की ऋतु बताते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओमप्रकाश सुथार ने किया। वहीं एसवीपी इंग्लिश अकैडमी में पूजा अर्चना के साथ सरस्वती पूजन समारोह का शुभारंभ प्रथम गौड़ और प्रभारी आलोक सिंह ने किया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों को मिठाई एवं उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर सुनील भोजक, पंकज धांधल, हेमन्त लाटा, संदीप दर्जी, सोनू शर्मा, ललिता जांगिड़, रेणु मिश्रा, मीनाक्षी डीडवाणिया, मोनिका सैनी, दिव्या सोनी, अंजली पालीवाल, अंकिता धांधल, अनिल कुमार, पूजा सोनी, ममता सोनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert