रतनगढ़ ।मर्डर केस में हालही में जमानत पर जेल से बाहर आया युवक अफीम दूध के साथ फिर पकड़ा गया। जब्त अफीम दूध का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए बताया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार रतनगढ़ पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाया, तो चालक सीट के नीचे काली रंग की थैली थी, जिसमें अफीम दूध बरामद हुआ तथा उसमें रतनगढ़ के वार्ड 26 निवासी 27 वर्षीय अमन बंशीवाल था। पुलिस ने कार चालक अमन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अफीम दूध व कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच राजलदेसर एसएचओ के सुपुर्द की है।
Navigate Here
- Home
- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, मर्डर केस मामले में जमानत पर चल रहा है युवक