सांसद राहुल कस्वा का झुकाव कांग्रेस की ओर पर राहुल कस्वा की राह नही आसान,कांग्रेस के एक विधायक और पूर्व विधायक अटका रहे राह में रोड़े,माकपा नेता बलवान पुनिया ने भी राहुल को लिया अपने निशाने पर, पूर्व विधायक बलवान पुनिया भी चाह रहे है चूरू लोक सभा से चुनाव लड़ना, कांग्रेस माकपा के इंडिया गठबंधन के तहत बलवान चाह रहे उम्मीदवार बनना,कस्वा के निवास पर हुई जनसभा के बाद कस्वा के कांग्रेस में शामिल होने की सुगबुगाहट तेज
चूरू। राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट इस समय देश की सबसे चर्चित सीट बन चुकी है, यहां पर भाजपा ने बड़ा उलट फेर करते हुए मौजूदा सांसद राहुल कस्वा की टिकट काट कर खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले देवेंद्र झांझरिया को थमा दी हैं। ऐसे में टिकट कटने के बाद से ही मौजूदा सांसद राहुल कस्वा नाराज चल रहे हैं। सांसद के पोस्ट बैनर, सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भाजपा का कमल का निशान गायब है। वही सांसद की टिकट कटने के बाद कई कांग्रेसी नेता राहुल पर डोरे डाल रहे है। सांसद कस्वा ने बगावती तेवरों के साथ शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर बड़ी जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन किया, जिस परकार से उन्होंने सभा को सम्बोधित किया उससे साफ जाहिर हुआ की सांसद राहुल कस्वा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, हालकी उन्होंने कांग्रेस में जाने को लेकर कुछ नही कहा पर उनका झुकाव कांग्रेस की ओर नजर आया। लेकिन कांग्रेस में उनकी राह इतनी आसन भी नही रहने वाली हैं चूरू लोक सभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट हैं जिनमे प्रमुख नाम कृष्णा पूनिया का भी सामिल हैं। वही माकपा नेता बलवान पुनिया भी इंडिया गठबंधन के तहत चूरू से उम्मीदवार बनना चाहते हैं। पूर्व विधायक बलवान पुनिया को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी काफी करीबी माना जाता हैं। चुरू सांसद राहुल कस्वा के द्वारा की गई सभा के बाद बलवान पुनिया ने अपने निशाने पर लिया हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं की राहुल की राह कांग्रेस में इतनी आसन नहीं रहने वाली हैं। राहुल कसवा ने घोषणा कर रखी हैं की आगामी दो दिन में चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा निर्णय लेंगे। वही बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र झांझरिया के पीछे पूरी भाजपा मजबूती के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं। देवेंद्र झांझरिया ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर दी हैं।