सरदारशहर। एस बी डी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से निबंध, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘खेलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी’ रखा गया, जिसमें प्रथम स्थान कांता मेघवाल, द्वितीय पूनम कड़वासरा एवं तृतीय स्थान पर कंचन शर्मा रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आईना, द्वितीय आरती आचार्य, तृतीय स्थान पर शिवानी रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एकता स्वामी, द्वितीय पायल भाट और तृतीय स्थान पर दिव्या सैनी रही। कार्यक्रम में श्री शेर सिंह ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। आज की प्रतियोगिता में डॉ. प्रभाकर दीक्षित, डॉ. सुनीता मीना और सुमन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवीलाल रोझ ने किया तथा लालचंद मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लगभग 100 स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।