सरदारशहर। श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला महाविद्यालय में शनिवार को पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति श्री बृजमोहन सर्राफ, विशिष्ट अतिथि एस.बी.डी. राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 कविता शर्मा, समाज सेवी श्रीमती सुमन डागा व श्रीमती सपना लूणिया, जीडी मित्तल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमाकान्त शर्मा तथा महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ मृत्युंजय कुमार पारीक ने छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डाॅ0 कविता शर्मा ने कहा कि काॅलेज लाईफ के दिन जीवन के सबसे सुनहरे होते है इसी से हमारे भविष्य की दिशा तय होती है। समाज सेवी श्रीमती सपना लुणिया ने कहा कि छात्राएं अपने भविष्य का चयन पूर्ण क्षमता व समझदारी से करें। श्री रमाकान्त शर्मा ने भविष्य में इसी प्रकार नई ऊँचाईयों को छूने के लिए छात्राओं से तत्पर रहने का आह्वान किया। प्राचार्य डाॅ0 मृत्युंजय कुमार पारीक ने कहा कि छात्राएं पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए महाविद्यालय व समाज का नाम रोशन करें। इससे पूर्व मित्तल चेरीटीज, मुम्बई ट्रस्टी व महाविद्यालय सचिव श्री सुरेश मित्तल ने आॅनलाईन संदेश में छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 मृत्युंजय कुमार पारीक ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर मिस फेयरवेल का चयन किया गया। जिसकी विजेता बी.काॅम. तृतीय वर्ष रूची सोनी मिस फेयरवेल रहीं। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी की सहायक आचार्य सुश्री रीना वर्मा ने किया। छात्राओं ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थीं।
नौकरी पाने का सुनहरा मौक, सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद पर भर्ती शिविर सरदारशहर में