सरदारशहर। शहर के आथुणा बाजार की गली में चेंबर की जाली टूटने से यहां से गुजर रहे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गली के दुकानदार ललित लखोटिया ने बताया कि टूटी हुई जाली की शिकायत को लेकर कई बार नगर परिषद में लिखित में शिकायत दी गई व नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी को मौखिक में अवगत करवाया गया। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिससे गली के लोगों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। गली के लोगों ने बताया कि जल्द ही नगर परिषद इस समस्या का समाधान नहीं करेगी तो हमें मजबूरन होकर नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करना पड़ेगा। गली के लोगों ने बताया कि चेंबर के ऊपर से गुजरने वाले वाहनों के टूटी हुई जाली के कारण टायर फट रहे हैं एवं गाड़ियों में नुकसान हो रहा है। नगर परिषद जल्द ही समस्या का समाधान करें अन्यथा हमारे द्वारा नगरपरिषद के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व आईजी सत्येन्द्र सिंह ने किया वलनरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण
शुक्रवार को एक अभ्यर्थी ने वापस लिया नाम निर्देशन-पत्र, अभ्यर्थी शनिवार, 30 मार्च को सांय 3 बजे तक ले सकेंगे नाम निर्देशन- पत्र वापस