सरदारशहर पुलिस ने मार्च महीने में चौथी बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बाबेल चौक पर एक ट्रक से डेढ़ करोड़ रुपए का अवैध डोडा पोस्त जप्त कर पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक स्तंभ पर नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ की ओर से आए एक ट्रक को रुकवाया गया और ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक में भरे सोयाबीन के कट्टों के नीचे 36 कट्टो में 6 क्विंटल 53 किलो डोडा पोस्त भरे हुए मिले। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब के भठिंडा निवासी 35 वर्षीय गुरपेंद्रसिंह और 23 वर्षीय गुरप्रीतसिंह को डोडा पोस्त तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तस्कर इंदौर से ट्रक को लेकर रवाना हुए थे और पंजाब के भठिंडा जा रहे थे। डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि कार्रवाई में कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीणा की विशेष भूमिका रही। वही इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज, हेड कांस्टेबल प्रतापसिंह, कांस्टेबल करणचंद और सत्य प्रकाश मीणा ने अपनी भूमिका निभाई। वही आपको बता दे की चूरू एसपी जय यादव ने इस बड़ी कार्यवाही करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। डीएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत मार्च महीने में सरदारशहर पुलिस की यह चौथी करवाई है। जिसमें अब तक दो कार और दो ट्रक जप्त किए गए हैं और कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक एग्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध
शुक्रवार को एक अभ्यर्थी ने वापस लिया नाम निर्देशन-पत्र, अभ्यर्थी शनिवार, 30 मार्च को सांय 3 बजे तक ले सकेंगे नाम निर्देशन- पत्र वापस
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व आईजी सत्येन्द्र सिंह ने किया वलनरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण