महाराणा प्रताप स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती मनाईं

महाराणा प्रताप स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती मनाईं

Spread the love

सरदारशहर । आदर्श ग्रुप द्वारा संचालित महाराणा प्रताप स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती मनाईं गई । महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण करने के बाद गर्वित जांगिड़ एंड पार्टी द्वारा मेवाड़ नरेश के जीवन वृत्त पर एक बेहद भावपूर्ण नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य व पराक्रम का जीवंत चित्रण किया गया । अरे घास ही रोटी ही ,जब बन बिलावडों ले भाग्यो ..की प्रस्तुति पर उपस्थित जनों की आंखे नम हो गई । विद्यालय के विद्यार्थियो ने एक चलचित्र के माध्यम से महाराणा प्रताप के यशोगान का प्रदर्शन किया । प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने महाराणा प्रताप के अदभ्य साहस को याद करते उनके द्वारा मुगलों के प्रति संघर्ष को देशभक्ति का उच्चतम आयाम स्थापित करने वाला बताया ,उन्होंने अभिभावकों व विद्यार्थियो को महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया । निदेशक अभिमन्यु लाटा ने भी अपने विचार रखे । समारोह का समापन उपस्थित अभिभावकों , स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert