सरदारशहर.उपखंड क्षेत्र के गांव कीकासर में किसान हंसराज मेघवाल के घर 25 अप्रैल की अज्ञात कारणों से लगी आग से चार गोवंश सहित लाखो रूपयों का घरेलू सम्मान जलकर गरीब किसान को काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुध नहीं लेने पर पीड़ित परिवार की घर की स्थिति को देखते हुए सोमवार को सर्व समाज की तरफ से 1.30 लाख रूपए नगदी और 50 कट्टे सीमेंट का आर्थिक सहयोग किया। एडवोकेट अनिल श्रवण चिराणिया ने बताया कि इस दौरान पप्पू राम, दूर्गा राम और पीड़ित परिवार के परिजनों को सहयोग से एकत्रित हुइ राशी को पीड़ित परिवार को सौंपी गई ताकि अपना मकान बना सके। वहीं पर समाज सेवी श्रवण चिराणिया की और से 50 कट्टे सीमेंट देने की घोषणा की । इस मौके पर समाज सुधार संदेश के नंदराम सारण, एड. रामनिवास सारण, श्रवण कुमार चिरानीया, धर्मपाल चन्देल, मदन बोहरा,कैलाश बोहरा,डूंगरमल मेघवाल,हरिराम,आशाराम,ओमप्रकाश खेजड़ा, एडवोट अनील चिरानीया,दूर्गाराम सुथार,जगदीश गर्वा, श्याम लाल जोशी आदि ने सहयोग राशी प्रदान की।