सरदारशहर। हरियाणा में प्रदेश की सैनी सरकार के खिलाफ कथित माहौल के बाद भी कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई और पार्टी सरकार बनाने से चूक गई। वही इस चुनाव में राजस्थान के भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने भी अपना खूब पसीना बहाया। प्रदेश के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी हरियाणा चुनाव की कई सीटों पर जम कर प्रचार किया जिनमें अच्छा परिणाम भाजपा के लिहाज से रहा । राजेंद्र राठौड़ ने सरदारशहर तहसील के गांव बदडिया में हुए एक कार्यक्रम में कहा की बीजेपी एक साल पहले ही हरियाणा चुनाव की त्यारियों में लग गई और इसी का लाभ भाजपा को हरियाणा चुनाव में हुआ। राठौड़ ने कहा की हरियाणा की जनता ने फिर से केंद्र की मोदी सरकार की गारंटीयों पर विश्वास जताया हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का ही कमाल है कि बीजेपी ने हरियाणा में हैट्रिक लगाने में कामयाब रही है । वहीं इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने पुर्वती गहलोत सरकार पर जम कर हमला किया। वही हरियाणा जीत के बाद जगह जगह राजेंद्र राठौड़ का जिले में स्वागत किया जा रहा हैं। इस अवसर विधायक हरलाल सारण, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचंद छीरंग, हंसराज सिद्ध, गिरधारीलाल पारीक आदि मौजूद रहे।
