सरदारशहर । नवरात्रि के अवसर पर शाकम्भरी विद्यापीठ में मां दुर्गा का पूजन एवं डांडिया रास का आयोजन रखा गया। संस्था निदेशक दिव्या गौड़ के सान्निध्य में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने माँ दुर्गा के सम्मान में डांडिया नृत्य कर उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से कन्या पूजन एवं प्रसाद का आयोजन भी किया गया। निदेशक दिव्या गौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र शक्ति पूजन का पर्व है और हम सबको बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज में महिलाओं की स्थिति मजबूत करनी चाहिए। कार्यक्रम में रेणु मिश्रा, सोनू शर्मा, मोनिका सैनी, शोभा चारण, ममता सोनी, स्वाति वैष्णव, ललिता जांगिड़ आदि ने आयोजकीय भागीदारी निभाई।
