शरद पूर्णिमा पर लगने वाला मेला परवान पर, सावरथिया परिवार जुटा सेवा में

शरद पूर्णिमा पर लगने वाला मेला परवान पर, सावरथिया परिवार जुटा सेवा में

Spread the love

सुजानगढ़। सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में शरद पूर्णिमा पर लगने वाला मेला परवान पर है। मेले में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन और हनुमान सेवा समिति ने जोरदार तैयारियां की है। वहीं मेले के दौरान देश विदेश के जाने माने व्यवसाई भी भंडारे लगाकर यहां आने वाले भक्तों की सेवा कर रहे हैं। मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सैकड़ों की संख्या में भंडारे चल रहे हैं। सालासर कृपा संघ मंडली द्वारा मेला ग्राउंड में रामसेतु के पास व्यवसाई प्रदीप दुगड़ के नेतृत्व में पिछले 18 साल भंडारा लगाया जा रहा है।

दुगड़ और उनकी टीम के बीस साथी अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ यहां आकर फल, बिस्किट व टाफियां बांटकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। भंडारे का मंगलवार को हनुमान सेवा समिति के मैनेजर जीतमल शर्मा ने श्रद्धालुओं को फल वितरित कर उद्घाटन किया। प्रदीप दुगड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा करने से उनके मन को शांति मिलती है। सालासर बालाजी की कृपा से यह सब सम्भव होता है। उनके साथी व्यवसायी मदन कोठारी, प्रह्लाद गोरा, किशोर गुप्ता, ओमप्रकाश धामाणी, सुनील बैंगाणी सहित महिलाएं और युवा सेवा में जुटे हैं।इसी तरह सावरथिया सेवा सदन के रमेश कुमार सावरथिया ने बताया कि पिछले सोलह साल से वे शरद पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में बाबा के भक्तों के लिये भंडारा लगा रहे हैं। जहां खाने पीने के साथ ही पैदल यात्रियों के पैरों की मसाज की व्यवस्था भी है। खास बात यह है कि सावरथिया अपने पूरे परिवार के साथ हॉंगकॉंग से आकर भक्तों की दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया की उनके दो भाई दुबई में रहते हैं। वो भी अपना काम धंधा छोड़कर यहां आकर वाले भक्तों की सेवा करते हैं। भंडारे के लिए उन्होंने फतेहपुर रोड़ पर बेशकीमती जमीन भी खरीद ली है। ताकि भंडारा लगाने में कोई दिक्कत ना हो। सावरथिया की पत्नी अरुणा देवी, बेटे कृष्णा बेटियों पूजा और रक्षा के साथ ही भाई नवीन कुमार, नवल कुमार, चेतन, श्रीमन, निकुंज सहित 51लोग दिन रात आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं। इसी तरह सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भी भंडारा लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert